गाज़ियाबाद, अप्रैल 27 -- लोनी, संवाददाता। लोनी भोपुरा रोड पर स्थित ऑक्सी होम्ज सोसायटी में रविवार को रोटरी ब्लड बैंक की सहायता से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एओए उपाध्यक्ष विपिन ने बताया कि नवयुग जन कल्याण समिति की ओर से लगे शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों को रक्तदान के फायदे बताकर जागरूक किया। लोगों को रक्तदान कर दूसरों की जान बचाने का प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। यश गुप्ता, पंकज बालियान, टीसी चौहान, छाया अस्थाना, नीरज प्रभाकर, विपिन कुमार, संदीप चौधरी, अभिषेक शर्मा समेत कई लोगों ने रक्तदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...