नोएडा, नवम्बर 27 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-76 स्थित सेठी मैक्स रायल सोसाइटी में 18 नवंबर की रात में दीवार फांदकर घुसा बदमाश मंदिर परिसर से पीतल की मूर्ति, कलश समेत काफी सामान चोरी कर ले गया। पूजा करने पहुंचे लोगों ने मूर्ति नहीं दिखने पर सीसीटीवी कैमरे जांचे तो चोरी का पता चला। एओए अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। एओए के अध्यक्ष आशीष वर्मा ने पुलिस को बताया कि सोसाइटी की महिलाओं ने 18 नवंबर को शिकायत की कि परिसर में बने मंदिर में चोरी हो गई है। मंदिर से पीतल का नागपाश, उसके ऊपर रखा पीतल का कलश, पीतल के 10 लोटे आदि नहीं हैं। स्टाफ ने भी इस संबंध में कोई जानकारी होने से इनकार किया। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक कराए तो देर रात करीब डेढ़ बजे एक संदिग्ध बगल वाले प्लॉट से दीवार फांदकर सोसाइटी परिसर में कूदता दिखा। उसने ही कुछ मि...