लखनऊ, सितम्बर 29 -- सुशांत गोल्फ सिटी के ओमेक्स निवासी ऋजुशील शर्मा ने कुछ लोगों पर मारपीट व धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि शनिवार की रात वह मंदिर के सामने टॉवर-16 के सामने से अपने फ्लैट में जा रहे थे। तभी रास्ते में मौजूद आकाश अग्निहोत्री से सोसाइटी को लेकर कुछ सवाल किए। इस बात से वह आगबबूला गया और गालीगलौज करने लगा। उसके साथ मौजूद हजारी सिंह ने गाली देते हुए थप्पड़ मार दिया, जिससे कान से खून आ गया। बाद में उन्हें धमकी दी गई। घटना में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...