नोएडा, नवम्बर 22 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की लॉ रेजीडेंसिया सोसाइटी के एक फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी की गई। चोर घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात, नगदी और लैपटॉप समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सोसाइटी में आशीष कुमार त्यागी परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह वह अपने ऑफिस चले गए। शाम करीब 4:00 बजे उनकी पत्नी किसी काम से बाहर गई। एक घंटे बाद वह लौटी तो घर की अलमारी में रखे जेवरात, नगदी, लैपटॉप समेत अन्य सामान चोरी हो चुके थे। घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंचकर और छानबीन की। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत परमुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिये चोरों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...