नोएडा, अगस्त 13 -- ग्रेटर नोएडा। गौर सिटी-दो स्थित 10 एवेन्यू सोसाइटी के पास फैली गंदगी से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि यहां नाले खुले हुए हैं, जिससे बीमार फैलने का खतरा हमेशा रहता है। लोगों ने सोशल मीडिया पर प्राधिकरण से कार्रवाई करने की मांग की है। सोसाइटी में रहने वाले दीपक गुप्ता ने बताया कि परिसर के पीछे गैलेक्सी कंपलेक्स बना हुआ है। इसके आसपास काफी गंदगी फैली हुई है। नाले खुले हैं, जिससे बदबू आती रहती है। यहां सफाई के लिए प्राधिकरण के कर्मचारी नहीं आते हैं। ऐसे में निवासियों का जीना मुश्किल हो गया है। वहीं, 15 अगस्त और जन्माष्टमी का त्योहार आ रहा है, जिसके चलते साफ-सफाई होनी बेहद ही जरूरी है। साथ ही यहां मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। प्राधिकरण से पहले भी शिकायत की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...