नोएडा, नवम्बर 24 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट में आम्रपाली ड्रीम वैली सोसाइटी के पास अवैध रूप से लगने वाले बाजार के कारण लोग परेशान हैं। आरोप है कि बाजार के कारण इलाके में गंदगी रहती है और आने-जाने में परेशानी होती है। इसकी शिकायत प्राधिकरण से भी की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। निवासी सोनू और अमित ने बताया कि सोसाइटी के पास खाली पड़ी जगह पर अवैध रूप से बाजार संचालित हो रहा है। यहां कई ढाबे-होटल और खाने पीने की दुकानें बनी है। शाम के समय ढाबों पर असामाजिक तत्व भी आते हैं, जिनसे आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी होती हैं। वहीं, सोसाइटी के बाहर सुबह और शाम को सड़क पर वाहनों का भी दबाव रहता है। ऐसे में अतिक्रमण के कारण लोगों को अपने वाहनों को वहां से निकलने में परेशानी होती है और जाम की स्थिति बन जाती है। कई बार वाहन निकालने को ल...