फरीदाबाद, अक्टूबर 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर 70 स्थित रॉयल हेरिटेज सोसाइटी के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों और निवासियों ने शुक्रवार को जिला रजिस्ट्रार कार्यालय पर बिल्डर के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आरडब्ल्यूए का कहना है कि बिल्डर आरडब्ल्यूए को रद्द कराने के लिए झूठी शिकायत दर्ज करा रहा है। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि बिल्डर सोसाइटी में रहने वाले अपने कर्मचारियों का इस्तेमाल करके आरडब्ल्यूए को रद्द करने के लिए झूठी शिकायतें दर्ज करा रहा है। बिल्डर को सोसाइटी हैंडओवर करनी है, लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहा है। बिल्डर ने जिला रजिस्ट्रार में शिकायत दर्ज कर आरडब्ल्यूए की वैधता पर सवाल उठाए है। शुक्रवार को जिला रजिस्ट्रार कार्यालय में इस मामले की सुनवाई रखी गई। इस दौरान बिल्डर के विरोध में पदाधिकारी और स्थानीय निवासी ...