गाज़ियाबाद, नवम्बर 5 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ स्थित शालीमार सिटी सोसाइटी के स्ट्रक्चरल ऑडिट की मांग की गई है। एओए ने जीडीए को शिकायत भेजी है। सचिव राजेश कुमार झा ने आरोप लगाया कि सोसाइटी में कई निर्माण कार्य अधूरे हैं। निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए बताया कि इमारत का प्लास्टर झड़ रहा है। ऐसे में निवासियों के लिए खतरा हो सकता है। आरोप है कि पूर्व में कई बार शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जीडीए अधिकारियों से उन्होंने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...