गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- ट्रांस हिंडन। वैभव खंड में बदमाशों ने सोसाइटी के गेट पर युवती से बैग छीन लिया। बैग में नकदी, गहने और घर की चाबियां थीं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली के प्रीत विहार में रहने वाली शिखा खन्ना के अनुसार पांच नवंबर की शाम लगभग चार बजे वैभव खंड की जीसी सोसाइटी में रहने वाली अपनी दोस्त के घर आई थीं। सोसाइटी के गेट पर ही अचानक से एक बदमाश आया और उनके हाथ से बैग छीनकर फरार हो गया। बैग में नकदी, जेवर और घर की चाबियां थीं। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई जा रही है। बदमाश को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...