गाज़ियाबाद, दिसम्बर 25 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गंदगी कराने के विरोध पर एक व्यक्ति ने गार्ड को कटवाने के लिए उस पर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया। गार्डों ने जैसे-तैसे खुद को बचाया। आरोप है कि कुत्ता पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है। पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मायाकुंज अवंतिका में रहने वाले जगदीप त्यागी ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन स्थित रायस सेंटोसा सोसाइटी में रहने वाले अतुल कुमार शर्मा अपने पालतू कुत्ते को नियमित रूप से सोसाइटी के अंदर और मुख्य गेट के पास घुमाते हैं। कहीं भी कुत्ता गंदगी कर देता है। कुत्ता हिंसक प्रवृत्ति का है और पूर्व में सुरक्षा कर्मचारियों को काट चुका है। जगदीप त्यागी के मुताबिक 20 दिसंबर को कर्मचारी ने अतुल कुमार शर्मा को कुत्ते से गेट पर गंदगी कराने से रोकने की कोशिश ...