नोएडा, दिसम्बर 9 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाईनिस सोसाइटी में मंगलवार को एक बुजुर्ग महिला डेढ़ घंटे तक लिफ्ट में फंसी रही। इससे उसकी हालत खराब हो गई। परिजनों का आरोप है कि मेंटेनेंस टीम द्वारा इस दौरान समय से महिला की मदद नहीं की गई। सुरक्षा अलार्म बजने पर भी कोई लिफ्ट का गेट खोलने के लिए नहीं आया। सोसाइटी के टावर-8 के फ्लैट नंबर-2001 में श्रवण कुमार झा अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी माता दोपहर करीब एक बजे छत से लिफ्ट में नीचे आने के लिए सवार हुईं। अचानक 21वीं मंजिल पर झटका लेते के साथ ही लिफ्ट रुक गई। काफी देर तक उन्होंने लिफ्ट का गेट खुलने का इंतजार किया। जब गेट नहीं खुला था तो उन्होंने सुरक्षा अलार्म बजाय, लेकिन कोई सहायता के लिए नहीं आया। देर तक वह अंदर लिफ्ट में ही फंसी रहीं, जिससे उनको अधिक परेशानी ...