नोएडा, अगस्त 24 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित विक्ट्री वन सेंट्रल सोसाइटी में सोमवार से अगले चार दिनों तक लिफ्ट की मरम्मत की जाएगी। इस दौरान सोसाइटी में रोजाना दो घंटे लिफ्ट बंद रहेगी। सोसाइटी में रहने वाले प्रशांत ने बताया कि परिसर में 19 मंजिला टावर हैं। सभी टावर में दो लिफ्ट होनी चाहिए, लेकिन बिल्डर प्रबंधन ने केवल एक ही लिफ्ट संचालित की है। बिल्डर प्रबंधन ने लिफ्ट की मेंटेनेंस कराने के लिए नोटिस जारी किया। नोटिस में बताया गया है कि मरम्मत कार्य के कारण सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक लिफ्ट का संचालन नहीं होगा। लोगों का आरोप है कि इस दौरान सभी लोग ऑफिस और अन्य काम के लिए अपने घरों से बाहर निकलते हैं। साथ ही, मार्केट से भी सामान खरीद कर लाते हैं। इस समय लिफ्ट बंद होने पर उनको सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ेगा। इससे उनको पर...