नोएडा, नवम्बर 6 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की मिग्शन विलासा सोसाइटी में बैठक के दौरान दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ। सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी का मुताबिक सोसाइटी में मूलभूत समस्याओं को लेकर बुधवार को लोगों की बैठक रखी गई थी। बैठक में दो गुट आपस में बंट गए और वाद विवाद होने लगा। इस बीच मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया। लोगों ने दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो बना लिया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रह...