नोएडा, मई 24 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गुलशन अवांते के निर्माणाधीन परियोजना में चल रहे निर्माण कार्य के कारण अजनारा होम्स सोसाइटी की चारदीवारी गिर गई। इसका निर्माण गुलशन प्रबंधन ने दो महीने बाद भी नहीं कराया। ऐसे में लोगों को सुरक्षा की चिंता सता रही है। आरोप है कि दीवार का निर्माण न होने के कारण परिसर का रास्ता भी बंद हो गया है। सोसाइटी के एओए अध्यक्ष चंदन सिन्हा ने बताया कि अजनारा होम्स सोसाइटी की चारदीवारी से लगा हुआ गुलशन अवांते की निर्माणाधीन परियोजना है। 18 मार्च को सोसाइटी की चारदीवारी के पास गुलशन प्रबंधन जेसीबी से खुदाई करा रहा था। आरोप है कि खुदाई के समय नियमों को ताक पर रखकर कार्य किया गया। इसके कारण मिट्टी धंसने के कारण सोसाइटी की चारदीवारी गिर गई। इसका लोगों ने भरपूर विरोध जताया। पुलिस से भी इस मामल...