गुड़गांव, दिसम्बर 24 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर सिटी के पॉश सेक्टरों और सोसाइटियों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की कमी और अधिकारियों की कथित मिलीभगत के कारण स्थानीय निवासी परेशान हैं। लगातार शिकायतों के बाद भी लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सेक्टर-45 आरडब्ल्यूए के महासचिव पुनीत पाहवा ने नगर निगम की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाते हुए बताया कि बुधवार को निगमायुक्त का उनके सेक्टर में दौरा प्रस्तावित था। इस डर से निगम ने आनन-फानन में अन्य कॉलोनियों से सफाई कर्मचारी बुलाकर सेक्टर-45 में लगा दिए, ताकि सब कुछ ठीक दिखे। लेकिन जैसे ही दौरा रद्द हुआ, स्थिति फिर वैसी ही हो गई। पाहवा ने कहा कि आम दिनों में यहां 10 कर्मचारी भी नहीं दिखते, जबकि गंदगी के ढेरों की शिकायतें उपायुक्त से लेकर निगमायुक्त...