गुड़गांव, जून 27 -- सोहना, संवाददाता। सोहना में बढ़ती सोसाइटियों में बिजली आपूर्ति के लिए नया बिजली घर बनाया जाएगा। जिसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है। वर्तमान में 66 केवीए बिजली घर में नया ट्रांसफार्मर लगाकर इसका ओवर लोड को कम किया जाने की कवायद शुरू कर दी है। हरियाणा बिजली विद्युत प्रसारण निगम के निदेशक नवीन वर्मा ने बुधवार को स्थानीय 66 केवीए बिजली घर का औचक निरीक्षण किया था। औचक निरीक्षण करने के बाद नवीन वर्मा ने बताया कि सोहना सबडिविजन में सोसाइटियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। जिसके कारण यहां पर बिजली की खपत अधिक बढ़ रही है। निदेशक ने बताया कि सोसाइटियों में बिजली आपूर्ति बिना कट देने के लिए नया बिजली घर बनाया जाएगा। जिसके लिए निगम द्वारा जमीन की खोज की जा रही है। जैसे ही जमीन की खोज पूरी होगी। निगम अपना नया बिजली घर बनाने की क...