गाज़ियाबाद, सितम्बर 22 -- गाजियाबाद। जिले की सोसाइटी में नवरात्र और दुर्गा पूजा उत्सव धूमधाम से शुरू हो गया। इसी बीच डांडिया और गरबा की भव्य तैयारियां भी जारी हैं। अलग अलग सोसाइटी में अलग अलग दिन भव्य कार्यक्रम होंगे, जहां बड़ी संख्या में लोग डांडिया की खनक के साथ थिरकते नजर आएंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिताएं भी होंगी। जिले की सोसाइटी में डांडिया और गरबा कार्यक्रमों की धूम रहेगी। 24 सितंबर से लेकर दो अक्तूबर तक जिले की अलग अलग सोसाइटी में डांडिया कार्यकम रखे गए हैं, जहां प्रोफेशनल ग्रुप के साथ महिलाएं और बच्चे भी डांडिया खेलते नजर आएंगे। इसके लिए सोसाइटी में समूह रूप से अभ्यास चल रहा है। राजनगर एक्सटेंशन अजनार इंटीग्रिटी सोसाइटी में दो दिन डांडिया आयोजन होगा। 26 सितंबर को शिव शक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट और दो अक्तूबर को...