गोंडा, फरवरी 26 -- गोण्डा, संवाददाता। सोशल मीडिया पर साइबर अपराधियों ने युवक को 40 हजार रुपये में बुलेट बाइक बेचने झांसा देकर 22 हजार रुपये ठग लिए। आधे पैसे देने के बाद गाड़ी डिलीवर न होने पर युवक को ठगी का पता चला। इस मामले में पुलिस से शिकायत दर्ज कराया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली क्षेत्र के महारानीगंज घोसियाना निवासी चांद बाबू ने बताया कि कुछ दिनों पहले फेसबुक पर एक बुलेट बाइक का विज्ञापन देखा। इसकी कीमत तकरीबन 41 हजार रुपये रखी थी। विज्ञापन में दिए नंबर पर कॉल रिसीव करने वाले ने बताया कि वह सेना में तैनात है। अब उसका कहीं अलग ट्रान्सफर हो गया है। इसलिए बुलेट को बेचना चाहता है। चांद बाबू ने बुलेट 41 हजार रुपये में तय की। इस पर साइबर ठग तैयार हो गया। उसने कई बार में चांद बाबू से 22,100 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। इ...