गया, मई 24 -- गया कॉलेज के शिक्षा शास्त्र विभाग की ओर से चलाए जा रहे इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत शनिवार को मध्य विद्यालय भारत सेवा आश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने सामाजिक कुरीतियों जैसे कि दहेज प्रथा रूढ़िवादिता अंधविश्वास बाल विवाह जैसे कई सामाजिक विषयों पर रुचिकर प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से बचने व मनोरंजन के लिएमोबाइल का प्रयोग कम से काम करने व मित्रों के बीच वह खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की शपथ ली। जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों ने विभिन्न सामाजिक कुरीतियों व सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभावों को नाटक के माध्यम से दर्शाया। मुख्य अतिथि शिक्षाशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉक्टर धनंजय धीरज ने कहा कि विद्यार्थियों को सोशल मीडिया ...