पूर्णिया, मार्च 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इन्टरनेट के इस युग में जहां सोशल मीडिया ने बहुत से कामों को आसान किया है, वहीं इसने सामाजिक ताना-बाना भी खूब तोड़े हैं। हालात यह है कि सोशल मीडिया पर दोस्त एवं फोलोवर की संख्या का ख्याल रखने वालों के लिए रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों की सुधि लेना भी नागवार गुजर रहा है। यहां तक कि इसके लगातार प्रयोग ने रिश्ते में दरार लाने तक का काम किया है। पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र में ऐसे लगभग 15 मामले आएं, जिसमें पति- पत्नी के बीच संबंधों में खटास की मुख्य सोशल मीडिया बनी है। ताजा मामला बीकोठी थाना क्षेत्र का है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी फोन से लेकर सोशल मीडिया पर व्यस्त रहना परिवार की जिम्मेवारी से ज्यादा पसंद है। मना करने पर पत्नी ने पति से दूरी तक बना ली है। उधर पत्नी ने पति पर सोशल म...