देवघर, अक्टूबर 14 -- देवघर। जिले में ठगी के दो अलग-अलग मामलों में कुल 36 हजार रुपयों की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली गई है। एक मामला केंद्र सरकार की योजना का झांसा देकर ठगी करने का है, जबकि दूसरा सोशल मीडिया के माध्यम से गाड़ी बेचने के नाम पर पैसे ऐंठने का है। दोनों पीड़ितों ने संबंधित थानों में शिकायत दर्ज कराई है। पहला मामला पश्चिम बंगाल निवासी सरहुल शेख का है, जो वर्तमान में देवघर में रहकर कबाड़ी का काम करता हैं। बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने का लालच दिया। फोन करने वाले ने योजना का लाभ पाने के लिए जरूरी जानकारी मांगी, जिसपर भरोसा करते हुए सरहुल शेख ने बैंक डिटेल्स साझा कर दी। कुछ ही समय बाद उसके खाते से Rs.22 हजार रुपए कट गई। जब फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, तो नंबर बंद मिला। वहीं दूसरा...