प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज। सोशल मीडिया प्लटेफार्म के माध्यम से एक युवती को छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। आरोप है कि एक युवक और दो महिलाएं मिलकर फेसबुक व इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर पूरे परिवार को बदनाम कर रही हैं। रिश्तेदारों के मोबाइल पर युवती की फोटो में छेड़छाड़ कर भेजा जा रहा है। इससे युवती व उसके परिजनों का घर से बाहर तक निकलना दुश्वार हो गया है। युवती की मां ने धूमनगंज थाने में एक युवक व दो महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ जल्द ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...