अल्मोड़ा, मई 11 -- युवा जन संघर्ष मंच के संयोजन मनोज सिंह बिष्ट भय्यू ने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है। कहना है कि दो दिन पूर्व उन्होंने 'आपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया में श्रद्धांजलि पोस्ट की थी। इस पर एक व्यक्ति ने अभ्रद कमेंट्स किए। यह शहीदों के साथ पूरे देश का अपमान है। उन्होंने पुलिस से ऐसे असमाजिक तत्वों को चिह्नित कर कड़ी सजा देने की मांग की है। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...