औरैया, दिसम्बर 2 -- फफूंद। फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर में सोशल मीडिया पर यादव समाज के प्रति अभद्र और आपत्तिजनक शब्दों में पोस्ट किए जाने को लेकर आक्रोश फैल गया। मंगलवार को ग्राम निवासी अम्बुज यादव, विजय कुमार, विनय यादव, जयबीर यादव, रामनरेश यादव और सहबीर यादव ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा लगातार गालियां लिखकर पोस्ट किए जा रहे हैं, जिससे समाज में नाराज़गी बढ़ गई है। इस मामले में ग्रामीणों ने फफूंद थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया और कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...