दरभंगा, जून 5 -- दरभंगा। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में बकरीद पर्व को शांतिपूर्वक, सौहार्द्रपूर्ण एवं भाईचारे के साथ संपन्न कराने को लेकर जिला शांति समिति की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में बताया गया कि बकरीद के दौरान सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। अफवाहों का त्वरित खंडन करने के साथ उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुचारू यातायात, सुदृढ़ विधि व्यवस्था संधारण के लिए सजग तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहने का निर्देश दिया गया। शांति समिति सदस्यों ने बताया कि तीन दिनों तक बकरीद पर्व मनाया जाएगा। डीएम ने जिला शांति समिति के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि पर्व से किसी भी दूसरे संप्रदाय की भावना आहत न हो। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। एसएसपी ने कहा कि सदस्यों की ओ...