भागलपुर, जुलाई 4 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। डीएम दीपेश कुमार एवं एसपी हिमांशु की संयुक्त अध्यक्षता में आहुत जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में आसन्न मोहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण, सद्भावपूर्ण वातावरण में आयोजन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में शांति समिति सदस्यों को अवगत कराया गया। पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था के समुचित संधारण के उद्देश्य से जिलांतर्गत अनुमंडलों से संबंधित चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारियो, पुलिस पदाधिकारियों एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सूचना संप्रेषण एवं प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कारवाई के उद्देश्य से जिला नियंत्रण कक्ष सतत कार्यशील रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया की सतत निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से आपसी सद्भाव में खलल उत्पन्न...