लखीसराय, मई 17 -- रामगढ़ चौक, ए.प्र.। तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना गांव में सोशल साइट पर अवैध हथियार लहराते वीडियो वायरल करने वाले एक नाबालिग युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है। सोशल साइट पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक नाबलिग युवक देशी कट्टा लहरा रहा और कुछ देर बाद उसी से फायरिंग भी कर रहा है। सोशल साइट पर वायरल वीडियो हाल के दिनों का बतलाया जा रहा है। पुलिस ने सोशल साइट पर वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए गुरुवार रात्रि को कार्रवाई की। इस संबंध में तेतरहाट थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि वायरल वीडियो में एक युवक देशी युवक कट्टा लहराते और फायरिंग करते दिख रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान कर ली। गिरफ्तार नाबालिग युवक महिसोना निवासी है, जो मू...