बिजनौर, अगस्त 6 -- नजीबाबाद। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल ड्रोन वीडियो प्रकरण में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से ड्रोन कैमरा व अन्य उपकरण बरामद किए। इसके बाद दोनों का चालान कर दिया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई। इसमें नजीबाबाद क्षेत्र की मालन नदी में आए पानी की स्थिति को दिखाया गया था। पुलिस के अनुसार ड्रोन कैमरे के माध्यम से वीडियो एवं फोटोग्राफी कर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर म्यूजिक के साथ पोस्ट किया गया। इससे भ्रम अथवा अफवाह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उक्त मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। उप निरीक्षक सौरभ सिंह व टीम ने अजीम पुत्र वसीम निवासी मोहल्ला रमपुरा नजीबाबाद व मनीष कुमार पुत्र श्याम सुंदर निवासी मोहल्ला शामियान, सहानपुर नजीबाबाद को ड्रोन, ड्रोन कैम...