गोरखपुर, नवम्बर 25 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोशल मीडिया के दुरुपयोग का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव का एक युवक युवती की फोटो अपने साथ जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा था। यही नहीं, वह अश्लील चैट करता था और विरोध करने पर धमकी भी देता था। युवती के पिता द्वारा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, आरोपी युवक ने उनकी बेटी की छवि खराब करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की नीयत से उसके साथ वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए। बार-बार अश्लील चैटिंग कर उसे परेशान करता था, और मना करने पर जानमाल की धमकी भी देता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। चौकी इंचार्ज घघसरा दुर्गेश सिंह ने बताया कि आरोपित वरुण मद्धेशिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसे हिरासत में लेक...