आगरा, अगस्त 31 -- न्यू आगरा क्षेत्र निवासी युवतियों की परिवार संग फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर मैनपुरी के परिवार ने बदनाम कर दिया। जानकारी पर थाने में शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनावाई नहीं हुई। पीड़िता के प्रार्थनापत्र पर न्यायालय के आदेश पर अब थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता ने बताया कि मैनपुरी के हरीशचंद, उनके पुत्र अंशुल, अंकित, बेटी देवकी और दीक्षा के द्वारा 21 मई को इंस्टाग्राम पर उनके घर को कोठा बताते हुए पूरे परिवार की तस्वीरें पोस्ट कर अश्लील और अभद्र बातें पोस्ट की गईं। उन्हें जब जानकारी हुई तो उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की। जांच के बाद भी न्यू आगरा थाने में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। इंस्पेक्टर राजीव त्यागी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...