प्रयागराज, अगस्त 1 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। धूमनगंज क्षेत्र की एक महिला की फोटो से छेडछाड़ कर फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। महिला ने एक आरोपी युवक के खिलाफ धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। महिला की तहरीर के अनुसार, विकास सिंह नामक युवक इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर फोटो एडिट कर गलत फोटो बनाकर पोस्ट कर दी है। उसके परिवार के सदस्यों को फोन और मैसेज कर बदनाम करने का प्रयास कर रहा है। महिला का फेसबुक व इंस्टाग्राम तक हैक कर लिया है। पिछले तीन महीने से मानसिक प्रताड़ना का सामना कर रही है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...