रुद्रप्रयाग, जुलाई 5 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते नामांकन के अंतिम दिन बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसको लेकर जहां ब्लॉक मुख्यालयों में बड़ी संख्या में चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधि नामांकन कराने पहुंचे वहीं जिला पंचायत रुद्रप्रयाग में भी प्रत्याशी नामांकन करने आए। सोशल मीडिया पर पंचायत चुनाव की बयार बह रही है। एक ओर निर्विरोध बनने वाले प्रधान, क्षेत्र सदस्य अपने समर्थक और ग्रामीणों का आभार जताते वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं वहीं चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लाइव प्रसारण के साथ ही वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर चुनावी ताकत दिखाकर अपने प्रतिद्धंदियों को पछाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तरह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ...