गाज़ियाबाद, दिसम्बर 30 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटी में रहने वाले चिकित्सक ने बेटी के ससुरालियों पर सोशल मीडिया के जरिये बदनाम करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि ससुराल पक्ष सोशल मीडिया, व्हाट्सऐप और जगह-जगह बैनर लगाकर परिवार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है। 26 दिसंबर की रात बेटी के देवर ने उनके बेटे को फोन कर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...