मधुबनी, अप्रैल 14 -- मधुबनी। जिला पुलिस के सोशल आईडी पर पस्टिल लहराते युवक का तस्वीर वायरल होने के दो दिन बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पस्टिल लहराने के आरोप में नगर पुलिस ने सोनू मुखिया को शहर के राम चौक कंटाही मोहल्ला से गिरफ्तार किया है। उसके एक अन्य साथी की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है। बीते 11 मार्च को हुई क्राइम मीटिंग की तस्वीर मधुबनी पुलिस के सोशल अकाउंट पर डाला गया था। तस्वीर डालने के बाद कमेंट बॉक्स में आरती कुमारी नाम के फेसबुक अकाउंट से हथियार लहराते युवक का तस्वीर भेजा गया था। तस्वीर भेजने के बाद पस्टिल लहराते युवक की पहचान बताई गई थी। तस्वीर भेजकर युवक को गिरफ्तार करने की मांग की थी। तस्वीर वायरल होते ही पुलिस की नींद उड़ गई। सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यालय कर्मि...