भदोही, सितम्बर 27 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली में शुक्रवार को प्रेमी पर धोखा देने का मामला पहुंचा। सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में आए प्रेमी युगल शादी की औपचारिकता पूरी कर ली। लेकिन महज चार दिन में ही प्रेमी के सिर से प्रेम का भूत उतर गया और वह प्रेमिका को छोड़ कर भाग निकला। नगर के एक मोहल्ला निवासी किशोर गुजरात प्रांत के सूरत में अपने भाई के साथ रहकर काम करता है। टेलीग्राम के माध्यम से उसका संपर्क छत्तीसगढ़ की एक लड़की हो गया। दोनों में एक दूसरे से बात करने का सिलसिला शुरू हुआ। इसके साथ ही प्रेम भी परवान चढ़ने लगा। प्यार इस हद तक बढ़ गया कि आनन-फानन में दोनों शादी करने का फैसला कर लिए। 12 सितंबर को मुंबई में परिजनों से छिप कर शादी दोनों ने की। उसके बाद लड़की को लेकर गोपीगंज चकपड़ौना स्थित एक ढाबे पर आ गया। जहां पर कमरा लेक...