देहरादून, मई 31 -- अपील देहरादून। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रदेश अध्यक्ष व नाएब सुन्नी शहर क़ाज़ी पीर सैयद अशरफ़ हुसैन क़ादरी ने बकरीद को लेकर एक बयान जारी किया। कहा कि कुर्बानी खुदा को राजी करने का एक अच्छा अमल (कार्य) है। सात जून को बकरा ईद की नमाज अदा की जाएगी और फिर तीन दिन कुर्बानी की जाएगी कहा कि कुर्बानी सड़कों, खुली गलियों, खुले चौराहों पर न करें। जहां भी कुर्बानी करें, उस जगह को चारों तरफ से ढक लें, और घरों में या बंद जगहों पर कुर्बानी करें। जानवरों को आने जाने वाले रास्तों में न बांधें। कुर्बानी जहां परंपरागत तरीके से होती आई है, उसी जगह पर कुर्बानी करें, किसी नई जगह पर कुर्बानी न करें। गौसिया मस्जिद के ख़तीब व इमाम मौलाना मोहम्मद आजम ने कहा कि कुर्बानी करने वाले लोग किसी भी तरह की नई परम्परा डालने से बचें और हुकूमत की गाइडलाइ...