बहराइच, मई 9 -- ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर भारत व पाकिस्तान के बीच जंग के हालात को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की अपील है कि किसी भी अपुष्ट समाचार और सूचना पर न तो विश्वास करें न ही आगे प्रचारित और प्रसारित करें। ऐसे समाचार देश के दुश्मनों के द्वारा फैलाये गये झूठ भी हो सकते हैं। मतलब ये दुश्मन की चाल या साजिश भी हो सकती है। इसीलिए किसी भी बहकावे या भड़कावे में न आएं। अपने-अपने स्तर पर जिम्मेदाराना व्यवहार करें। स्वयं शांत रहें और दूसरों को भी शांति से रहने के लिए प्रेरित करें। सभी लोग एकजुटता दिखाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...