पीलीभीत, सितम्बर 19 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक कॉलोनी के निवासी युवक ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि एक युवक ने सोशल मीडिया पर उनके साथ मैसेंजर के माध्यम से अभद्रता की। गाली गलौच करते हुए उनको जान से मारने की धमकी दी। जब उन्होंने उक्त सोशल मीडिया एकाउंट के बारे में जानकारी की तो पता चला कि उक्त एकाउंट कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोशीटोला निवासी एक युवक चला रहा है। पीड़ित ने पुलिस को अनहोनी की आशंका जताते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कीजा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...