हरिद्वार, अगस्त 25 -- हरिद्वार। एक युवती को सोशल मीडिया पर दोस्ती करना भारी पड़ गया। आरोप है कि इंस्टाग्राम पर बने दोस्त ने उसकी फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो वायरल कर दिए। रिश्तेदारों तक तस्वीरें पहुंचाकर उसे बदनाम करने की कोशिश की गई और फिर रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के सतपुली हाल ज्वालापुर निवासी युवती ने तहरीर देकर बताया कि उसकी इंस्टाग्राम पर सूरज नाम के युवक से पहचान हुई थी। युवक ने खुद को टिहरी गढ़वाल निवासी बताया। कुछ महीने तक दोनों की चैटिंग और फोन पर बातचीत होती रही। इस दौरान उसने नादानी में कुछ निजी फोटो सूरज को भेज दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...