लखीमपुरखीरी, सितम्बर 17 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव फूलपुर में 16 वर्षीय किशोर ने अवैध तमंचे के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। तस्वीर देखते ही इलाके में चर्चाएं शुरू हो गईं। पुलिस तक सूचना पहुंची। पुलिस ने देर रात दबिश देकर किशोर को हिरासत में लिया और उसके पास से अवैध तमंचा बरामद किया। पुलिस ने उसे छोड़ दिया। इस घटना से स्थानीय लोगों में नाराज़गी है। ग्रामीणों का कहना है कि सोशल मीडिया पर लगातार गंदगी फैलाने वालों पर ठोस कार्रवाई न होने से नौजवान अपराध की ओर बढ़ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...