लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 14 -- श्री हरिद्वारी वैश्य समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपने विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में कृष्ण कुमार गुप्ता ने लिखा है कि वह बीते 13 वर्षों से श्री हरिद्वारी वैश्य समिति गोला के अध्यक्ष हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार 12 दिसंबर को दोपहर करीब तीन बजे अनूप गुप्ता ने अपनी फेसबुक आईडी पर उनका फोटो लगाकर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की। आरोप है कि उक्त पोस्ट को अनूप गुप्ता द्वारा श्री हरिद्वारी वैश्य समाज उत्तर प्रदेश नामक व्हाट्सएप ग्रुप में भी साझा किया गया, जिससे समाज में उनकी छवि धूमिल हुई। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...