हापुड़, जून 9 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव दोयमी निवासी एक युवक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर आपत्तिजनक वीडियो डाल दिया। बजरंग दल के जिला सह संयोजक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। बजरंग दल के जिला सह संयोजक रितिक त्यागी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव दोयमी निवासी प्रशांत ने अपने व्हाट्ए एप स्टेटस पर एक आपत्तिजनक वीडियो लगाया है, जिसमें हिंदु देवताओं का अपमान दिखाया गया है। करोड़ों हिंदुओं की आस्था को इस कृत्य से ठेस पहुंची है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी को थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच की जा रही है। शांति व्यवस्था को खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिं...