लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 2 -- मुख्यमंत्री का फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में एक किशोर को हिरासत में लिया गया, लेकिन क्षमा याचना करने पर उसे छोड़ दिया गया। कांशीराम कालोनी ब्लॉक नंबर 9 में रहने वाले किशोर ने आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर साझा किया। चर्चा शुरू होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। बाद में किशोर ने सभी के सामने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी। कोतवाल अम्बर सिंह ने बताया कि किशोर ने गलती मानकर माफी मांगी है। फिलहाल किसी ने तहरीर नहीं दी है। पलियाकलां। सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो एडिट कर गलत तरीके से वायरल करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी युवकों का पुलिस ने चालान किया है। उक्त लोगों ने मुख्यमंत्री का फोटो एडिट करने के बाद उसे गलत तरीक...