प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 27 -- बाघराय। बाघराय थाने के दरोगा देवी दयाल कश्यप ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट और फोटो की जांच की गई। जांच में ओमप्रकाश पाल निवासी मकुनीपुर सकरदहा बाघराय ने सोशल मीडिया पर 20 सितंबर को पोस्ट को यूपी सीएम, प्रतापगढ़ पुलिस को टैग किया। इसमें लिखा कि 19 सितंबर की रात करीब 10.30 बजे चार पहिया वाहन से 5-6 लोग आए थे। चोरी की आशंका के कारण ग्रामीण एकत्रित होने लगे, ऐसा देख अनजान लोग लाइट जलाए बगैर भागे, फिर भी प्रशासन की नींद नहीं खुल रही। मामले की जांच में वाहन, चोरी की आशंका वाली घटना असत्य पाई गई। वायरल फोटो भी मकुनीपुर सकरदहा की नहीं थी। पुलिस के अनुसार, पोस्ट को जनता को उत्तेजित करने, डर व भय का माहौल बनाने के लिए वायरल किया गया। दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने ओम प्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर...