फरीदाबाद, जुलाई 23 -- नूंह, कार्यालय संवाददाता। नूंह की एक पुरानी मिठाई दुकान के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार कर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। नूंह शहर की ऐतिहासिक अनाज मंडी में चंदीराम मिठाई की दुकान है। जिसके मालिक गिर्राज प्रसाद की शिकायत पर नूंह थाना पुलिस ने 10 फेसबुक प्रोफाइल धारकों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने, झूठा प्रचार करने और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनका परिवार पिछले लगभग 75 वर्षों से नूंह में मिठाई का व्यवसाय कर रहा है। उनकी दुकान वर्तमान में अनाज मंडी क्षेत्र में स्थित है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने व्यापारिक रंजिश के चलते उनकी दुकान क...