पीलीभीत, सितम्बर 23 -- पीलीभीत। थाना गजरौला में तैनात उपनिरीक्षक सौरभ धामा ने थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि वह थाना गजरौला में सचिन कुमार पुत्र आनंद कुमार निवासी ग्राम चुडैला बंजरिया द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे की विवेचना कर रहे हैं। विवचेना के दौरान सचिन ने उनको बताया कि 19 सितंबर को रात आठ बजे उसके साथ बाइक की लाइट बंद करने को लेकर दूसरे समुदाय के युवकों ने उसके साथ गाली गलौच व मारपीट की गई थी। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। उसके पास रात नौ बजे कस्बा गजरौला का निवासी प्रवीण शर्मा आया। उसने एक मनगढ़ंत तहरीर बनाकर उसके हस्ताक्षर करवा लिए। इसके बाद मनगढ़त तरीके से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी गई। जिसकी जानकारी उसको नहीं थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्त...