फरीदाबाद, मार्च 6 -- पलवल। जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं की सुनवाई सोशल मीडिया पर भी हो रही है। यहां लोग अपनी शिकायत कर सकते हैं। गुरुवार को जारी बयान में उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशासन समाधान शिविर, रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम और सोशल मीडिया के माध्यम से जनता की शिकायतों का निवारण कर रहा है। उपायुक्त ने बताया कि लोग अब सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी समस्याएं जिला प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं। आमजन एक्स हैंडल @DrHarishIAS, इंस्टाग्राम Vashishth_Harish और फेसबुक प्रोफाइल www.facebook.com/harish.vashishth.14 पर टैग कर अपनी शिकायतें भेज सकते हैं। ईमेल dcpwl@hry.nic.in पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...