मऊ, जून 13 -- चिरैयाकोट। जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत छुट्टी पर आए सेना में कार्यरत कर्मचारी द्वारा कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर असलहा लहराने का वीडियो वायरल हो गया। असलहा लहराने का वीडियो वायरल होते ही सनसनी फैल गई। पुलिस टीम ने तत्काल प्रभाव से उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि यह एक लाइटर गन थी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरैयाकोट के वार्ड नौ निवासी सेना में कार्यरत कर्मचारी सुभाष उर्फ बिनू कुछ दिनों पूर्व छुट्टी पर आए थे। इसी दौरान कुछ दिनों पूर्व इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया गया। इसमें एक कार में असलहा लहराते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। थानाध्यक्ष योगेश यादव बताया आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष ने बत...