पीलीभीत, अगस्त 15 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम सड़ा गौटिया निवासी महेश कुमार पुत्र मथुरा प्रसाद उसकी फेसबुक आईडी पर उसके फोटो पर अश्लील और अभद्र कमेंट करता है। जिस कारण उसकी पुत्री मानसिक तनाव में है। नौ अगस्त को शाम सात बजे जब उसने आरोपी के परिजनों से शिकायत की तो आरोपी महेश कुमार उसके बहनोई दीनदयाल और बहन ने उसके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...