बिजनौर, सितम्बर 21 -- थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर उसकी पुत्री के बारे में फेसबुक पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाने में दी तहरीर में बताया गया है कि गांव के ही एक युवक ने उसकी पुत्री के बारे में फेसबुक पर वीडियो वायरल कर अश्लील बातें कहीं।आरोपी युवक वीडियो में दो अन्य लोगों की पुत्रियों के बारे में भी अश्लील बातें कर रहा है। आरोप है कि उसने ग्राम प्रधान से फोन पर पांच लाख रुपए की मांग की है। ना देने पर जान से मारने का भय दिखा रहा है। वीडियो में आरोपी युवक धर्मस्थल तोड़ने की बातें भी कर रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...